हरिद्वार।
पहाड़ों में लगातार बारिश होने से मैदानी क्षेत्रों के लिए आफत बढती जा रही है। रविवार देर शाम एक बार फिर गंगा नदी उफान पर आ गई। बारिश के कारण श्रीनगर डैम से छोड़े गए पानी के चलते हरिद्वार और ऋषिकेश में हालात विकट हो गए। ऋषिकेश के साथ ही शाम सात बजे तक हरिद्वार में गंगा ने चेतावनी स्तर को पार कर लिया था। हरिद्वार में 293 मीटर चेतावनी लेबल माना गया है। वहीं 294 मीटर को खतरे का निशान माना जाता है। भीमगोड़ा बैराज से मिली रिपोर्ट के अनुसार शाम सात बजे गंगा का जलस्तर 293.15 पर था। गंगा के उफान पर आते ही हरिद्वार जिला प्रशासन व आपदा प्रबंधन महकमा अलर्ट मोड में आ गया है। गौरतलब है कि रविवार को लक्सर एसडीएम द्वारा क्षेत्र में गंगा के किनारे वाले गांव में अलर्ट जारी किया गया है की गंगा में जल का स्तर बढ़ सकता है इसलिए गंगा तट से दूर रहा जाए कोतवाली पुलिस द्वारा भी लगातार गांव में अनाउंस कर चेतावनी दी जा रही है उल्लेखनीय है कि करीब 5 दिन पूर्व लक्सर खानपुर क्षेत्र में सोलानी नदी तबाही मचा चुकी है। आज भी लक्सर के कई गांव जलमग्न है । जिला प्रशासन व उनकी टीमें दिन रात मेहनत कर राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है।