हरिद्वार।
कनखल स्थित बैरागी कैम्प में डाक कांवड$ के एक वाहन में रखे जनरेटर में अचानक आग लगने से अफरा—तफरी मच गई। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से एक व्यक्ति झुलस गया। जिसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
मंगलवार की सुबह बैरागी कैम्प पार्किंग में खडे एक ट्रक में रखे जरनेटर में अचानक आग लग गई। बारिश के बीच ही आग लगने से एक व्यक्ति आग की चपेट में आने से हल्का झुलस गया। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। सीएफओ अभिनव त्यागी ने बताया कि आग से झुलसे व्यक्ति को तुंरत उपचार के लिए भिजवा दिया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
-—-—
वही दूसरी ओर ज्वालापुर में चलती हुई डाक कांवडिए की बाइक में अचानक आग लग गई। ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने किसी तरह बाल्टियों से पानी डालकर आग को काबू किया। आग से बाइक काफी मात्रा में जल गई।
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि रविवार की सुबह नौ बजे हरिलोक तिराहा पर कांवडिया मोहन सिंह पुत्र धनैक सिंह निवासी नीमराना राजस्थान की बाइक में चलते—चलते ही अचानक आग लग गई। चौक पर तैनात उप निरीक्षक मोहन बोरा, हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंघानिया, कांस्टेबल मनोज डोभाल ने दमकल का इंतजार न करते हुए खुद ही बाल्टियों से पानी डालकर आग को बुझाया।