हरिद्वार।
17 वर्षीय किशोरी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतका की बहन ने ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए ज्वालापुर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। वहीं ज्वालापुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। किशोरी ने घर के अंदर फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी।
जानकारी के अनुसार बीते 27 फरवरी की दोपहर को ज्वालापुर के मोहल्ला पाठकवाडा निवासी 17 वर्षीय किशोरी ने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली थी। घटना के दौरान उसकी मां और बहन घर पर मौजूद नही थी। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। जिसके बाद अब मृतका की बहन कृतिका चौहान पुत्री स्व. मनोज चौहान ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि जिस समय उसकी बहन ने फांसी लगाई तो रुद्राक्ष नाम के युवक ने उसकी जानकारी फोन के माध्यम से उसको दी। आरोप है कि रुद्राक्ष मृतका के सम्पर्क में था और मृतका को ब्लैकमेल करता था। आरोपी मृतका को घर से भागने के लिए दबाव डालता था और जान से मारने की धमकी भी देता था। आरोप है कि वह मृतका से पैसों की मांग भी करता था। वहीं ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि मामले में मृतका की बहन की शिकायत पर रुद्राक्ष वर्मा नामक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

















































