हरिद्वार।
संभव इंटरनेशनल सोसाइटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता आज जिला चिकित्सालय में पहुंचे और जिला चिकित्सालय के प्रमुख डॉक्टर सीपी त्रिपाठी मुख्य अधीक्षक से शिष्टाचार भेंट करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री एलबी शास्त्री की जयंती के अवसर पर अस्पताल में भरती मरीजों को फल वितरित किया। इस पर डॉक्टर सीपी त्रिपाठी ने समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की सराहना की। संभव इंटरनेशनल सोसाइटी के द्वारा इससे पहले ऑल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के द्वारा एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें संभव इंटरनेशनल सोसाइटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था और रक्तदान भी किया था। संभव इंटरनेशनल सोसाइटी की अध्यक्ष अर्चना मनवाल ने कहा की संभव इंटरनेशनल सोसायटी मानव धर्म और मानव रक्षा के लिए काम कर रही है। कार्यक्रम में नरेंद्र कुमार, राजीव शर्मा, राजकुमार शर्मा, प्रिया शर्मा, आदि मौजूद रहे।
















































