हरिद्वार/ संजना राय।
नगर कोतवाली क्षेत्र में एक होटल के अंदर घुसकर कर्मचारियों का मोबाइल फोन चोरी करते हुए एक सोलह वर्षीय किशोर को मैनेजर ने रंगेहाथों पकड$ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया।
पुलिस के अनुसार सचिन बिष्ट निवासी लैंसडान पौड$ी गढ$वाल ने तहरीर दी कि वह और उसका साथी अभिषेक निवासी हरगांव जिला सितापुर उत्तर प्रदेश होटल विश्वनाथ नियर रामघाट में कार्यरत हैं। शनिवार को दोनों कमरे में आराम कर रहे थे। दोनों के मोबाइल फोन रिसेप्शन काउंटर के पास चार्जिंग पर लगे थे। जहां एक किशोर आया मोबाइल फोन चोरी करने लगा। इसी बीच होटल प्रबंधक पंकज सिंह आ गए। फोन चोरी कर वह भागने ही वाला था इससे पहले ही उसे पकड$ लिया। इस दौरान रपटकर वह नीचे भी गिर गया। जिससे दाहिनी आंख के नीचे उसे चोट लग गई। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में किशोर ने खुद को किनानगर मेरठ उत्तर प्रदेश निवासी बताया। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किशोर का मेडिकल कराने के बाद किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया।