हरिद्वार।
पुलिस लाइन रोशनाबाद व जनपद के कई थानों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। बाल कलाकारों ने कान्हा की पोशाक में शानदार प्रस्तुति पेश की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने परिवार के साथ दुर्गा मंदिर में लड्डू गोपाल का झूला झुलाकर पूजा अर्चना की। जनपद के विभिन्न थानों में भी जन्माष्टमी पर झांकियां सजाई गई। कनखल थाने में चंद्रयान की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही।
बुधवार की रात पुलिस लाइन में जन्माष्टमी पर्व पर देर रात तक कार्यक्रम चला। भारी संख्या में पुलिस परिवार और आमजन ने शिरकत की। भव्य झांकियों के साथ सेल्फी लेते नजर आए। पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस लाइन पहुंचे एसएसपी अजय सिंह ने लाइन स्थित दुर्गा मन्दिर में आकर्षक सजावट और चारधाम माडल विशेष झांकी का अवलोकन किया। बहुउद्देशीय हल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुंच कर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। कल्चरल ग्रुप एवं पुलिस माडर्न स्कूल के बच्चों ने विभिन्न गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर श्रोताआें को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस मौके पर एसपी क्राइम ट्रैफिक रेखा यादव, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीआे लक्सर मनोज कुमार, सीआे मंगलौर बहादुर सिंह चौहान, सीआे सिटी जूही मनराल, सीआे सदर स्वपिल मुयाल, सीआे रुड$की पल्लवी त्यागी आदि उपस्थित रहे।