हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार को फौज का अधिकारी बताकर फ्लैट खरीदने का झांसा देकर 75 हजार की ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया। बैंक खाते से पैसा निकालने के बाद ठगी का एहसास हुआ मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जान शुरू कर दी ।
ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत विवेक विहार कालोनी में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु द्विवेदी के पास एक अनजान नंबर से फोन कॉल आई। फोन करने वाले ने अपना परिचय भारतीय सेना में मेजर के पद पर कार्य बताते हुए हाल ही में जम्मू से अपना ट्रांसफर देहरादून होने की बात बोली। अपने को मेजर बताने वाले आदित्य कुमार रायवाला स्थित उनके फ्लैट को खरीदने की इच्छा जाहिर करते हुए सौदे के बारे में जानकारी तय करने के बाद टोकन मनी के रूप में बैंक खाते में रकम ट्रांसफर करने के लिए बैंक खाते की डिटेल मांगी। बैंक की डिटेल मांगने के बाद कुछ ही देर में हिमांशु द्विवेदी के बैंक खाते से 75 हजार रुपए की रकम निकल गई। रकम निकालने का मैसेज मिलते ही बैंक में संपर्क किया, बैंक अधिकारी ने ऑनलाइन रकम निकालने की जानकारी दी। ठगी के संबंध में ज्वालापुर कोतवाली में आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।