महिला कर्मी की शिकायत पर डीएफआे ने बैठाई थी जांच, प्रभाग आंतरिक परिवाद समिति ने की कार्यवाही
हरिद्वार।
शराब के नशे में श्यामपुर रेंज कार्यालय में महिला कर्मचारी से अभद्रता और मोबाइल फोन पर बात करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हरिद्वार वन प्रभाग हरकत में आ गया है। प्रभाग की आंतरिक परिवाद समिति ने महिला कर्मचारी के मामले में जांच कर तत्काल प्रभाव से श्यामपुर रेंजर को हरिद्वार कार्यालय में संबद्ध कर दिया है। श्यामपुर रेंज में अब हरीश गैरोला को नया रेंजर बनाया गया है।
गौरतलब है कि श्यामपुर रेंज के रेंजर यशपाल राठौर की वायरल हुई वीडियो में रेंजर साहब एक महिला कर्मचारी से फोन पर बात करते हुए नजर आ रहे थे। जिसमें वह किसी से महिला कर्मचारी के बारे में ड्यूटी संबंधी और अन्य बातचीत कर रहे हैं। वीडियो में रेंजर साहब कभी महिला कर्मचारी को अपनी बेटी तो कभी मां की उम्र का कहते हुए दिख रहे थे। रेंज आफिस में इस प्रकार से रेंजर की हरकत का किसी कर्मचारी ने वीडियो भी बना लिया था। जिसे सोशल मीडिया में जारी कर दिया गया था। सोशल मीडिया में वीडियो तेजी के साथ वायरल होने से वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों तक के मोबाइल में पहुंच गया। रेंजर ने महिला कर्मचारी के साथ रात में अभद्रता की थी। जिसमें वह उनके आवास के पास तक पहुंच गए थे। जिसके बाद रेंजर की आेर से फोन पर किसी से अपनी सफाई दी जा रही थी। डीएफआे नीरज शर्मा ने बताया कि आंतरिक परिवाद समिति ने पूरे प्रकरण की जांच के बाद दोषी रेंजर को हरिद्वार कार्यालय में संबद्ध कर दिया है। महिला कर्मचारी ने पत्र में श्यामपुर रेंजर यशपाल सिंह राठौर पर 3 अगस्त की रात उनके साथ अभद्रता, अश्लील हरकतें करना और चरित्र पर टिप्पणी करने संबंधी आरोप लगाए थे।