एसडीएम ने दिये सब्जियों के बढे दामों पर एक्शन लेने के निर्देश
सब्जी की दुकानों पर लगेगी रेट लिस्ट
लक्सर।
राजधानी देहरादून की तर्ज पर लक्सर में भी सब्जियों के बढे दामों पर एक्शन लिया जा रहा है। एसडीएम द्वारा मंडी सचिव को सब्जी व्यापारियों की दुकान पर सब्जी की रेट लिस्ट चस्पा कराए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। लक्सर क्षेत्र में बाढ प्रभावितों की जिंदगी बमुश्किल पटरी पर लौट रही है। मगर सब्जियों के आसमान छूते दामों से भी लोगों की मुसीबत बढी हुई है। एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि क्षेत्रवासियों से उन्हें लगातार शिकायते प्राप्त हो रही है कि सब्जी विक्रेताओ द्वारा लक्सर क्षेत्र में निर्धारित मूल्य से अधिक दाम वसूल किया जा रहा है। वहीं बाढ का दंश झेल रहे क्षेत्रवासी सब्जियों पर लगातार बढ रही महंगाई से और भी त्रस्त चल रहे हैं। एसडीएम द्वारा इसका संज्ञान लेकर मंडी समिति सचिव को निर्देशित कर दिया गया है कि वह सब्जी की दुकानों पर निरीक्षण कर तत्काल सब्जी मूल्य सूची निर्धारित कर प्रत्येक सब्जी विक्रेताओ की दुकानों पर चस्पा कराया जाए, इतना ही नही बल्कि इसकी अवमानना करने वाले दुकानदारो पर सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होने मंडी सचिव को समय—समय पर निरीक्षण के लिए भी निर्देश दिए गए है।