-प्रभारी मंत्री ने किया बाढग्रस्त क्षेत्र का दौरा, मुआवजा व बिल माफ कराने का दिया आश्वासन
लक्सर।
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने लक्सर बाढ$ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया तथा लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लक्सर क्षेत्र को बाढ ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया जाएगा। बाढ ग्रस्त क्षेत्र का सर्वे कराकर बाढ से पीड़ित लोगों को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। उन्होंने बाढ पीडित किसानों का सरचार्ज माफ करने व दो माह का बिजली का बिल माफ किए जाने का आश्वासन भी किसानों को दिया है। उत्तराखंड के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने बुधवार को सबसे पहले मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव पहुंचकर सोलानी नदी के टूटे तटबंध का निरीक्षण किया। यहां पर ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि तटबंध पत्थरों से बनाए जाए ताकि ग्रामीणों को बाढ की विभीषिका का सामना ना करना पड$े। इसके बाद उन्होंने लक्सर नगर के मेन बाजार में पहुंचकर व्यापारियों की समस्या को सुना। यहां व्यापारियों ने बताया कि बाजार में कई फीट पानी भर गया था। जिससें व्यापारियों का दस करोड रुपए से भी अधिक का नुकसान हुआ है। इसलिए उसका मुआवजा भी दिलाया जाना चाहिए। वहीं तटबंधों की ऊंचाई बढ$ानी चाहिए।
इसके बाद उन्होंने अकोडा कला गांव में केमिकल से नष्ट हुई फसलों का निरीक्षण किया है। सिंचाई मंत्री ने चंदन पैलेस में बनाई गई हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि बाढ$ पीडित किसानों का सरचार्ज माफ किया जाएगा और बैंकों द्वारा किसानों से जो वसूली की जा रही है उस पर भी आगामी दो माह के लिए रोक लगाई जाएगी। इसके अलावा किसानों का दो महीनों का बिजली का बिल भी माफ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार आपदा से पीड़ित किसानों कि हर संभव सहायता करेगी तथा किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह बाढ ने लक्सर तहसील क्षेत्र में अपना कहर मचाया है। उसे देखकर उन्हें बेहद पीड$ा महसूस हुई है। उन्होने सिंचाई विभाग के एचओडी को साफ तौर पर निर्देश दिए गए है कि वह तहसील क्षेत्र के बाढ ग्रस्त इलाकों का सेटेलाइट से फोटो कराकर उन्हें उपलब्ध कराए। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, पूर्व विधायक यतीश्वरानंद, नगर पालिका के चेयरमैन अंबरीश गर्ग, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल, लक्सर सीआे मनोज ठाकुर, एएसआई अंकुर शर्मा, एसीएमआे डा. अनिल वर्मा, एएसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ, लक्सर ब्लाक प्रमुख डा. हर्ष कुमार दौलत, केपी तोमर, राहुल अग्रवाल, रतेंद्र तिवारी, आदित्य चौधरी, अक्षय पंवार, शिवम त्यागी, राजेंद्र वर्मा, राजेंद्रनाथ मेहंदीरत्ता, सहदीप एडवोकेट, मनोज वर्मा, जिला पंचायत सदस्य मनीष प्रधान, जसवीर चौधरी, विकास रस्तोगी आदि शामिल रहे।