लक्सर।
नगर में बाढ के पानी ने जमकर तबाही मचाई है। अब बारिश रुकने के बाद भी नगर के बाजार में पानी भरा हुआ है। प्रशासन द्वारा नगर के विभिन्न मोहल्लों में चौदह टुल्लू पंप लगाकर पानी की निकासी कराई जा रही है। एसडीएम ने बताया कि यदि बारिश न हुई तो मंगलवार तक बाजार में भरा पानी निकाल दिया जाएगा। विदित हो कि विगत मंगलवार को सोलानी नदी का तटबंध टूटने के बाद बुधवार को लक्सर नगर में बाढ की स्थिति पैदा हो गई थी। बाढ का पानी पांच दिनों तक लक्सर बाजार में भरा रहा। किंतु पिछले दो—तीन दिन से बारिश भी नही हो रही है। उसके बावजूद भी बाढ$ का पानी बाजार में भरा हुआ था। लक्सर एसडीएम गोपालराम बिनवाल ने बताया कि तहसील प्रशासन द्वारा शुगर मिल की आेर से छह मोटर पंप मांगे गए है। इसी प्रकार नगर पालिका प्रशासन की ओर से चार मोटर व तहसील प्रशासन की ओर से तीन मोटर व आपदा की आेर से एक मोटर पंप लक्सर नगर के बाजार से पानी निकालने के लिए लगाए गए हैं। इसके अलावा तहसील मुख्यालय पर बनाए गए आपदा प्रबंधन एवं परिचालन केंद्र से भी एक मोटर पानी की निकासी के लिए लगाई गई है। उन्होंने बताया कि तहसील क्षेत्र में अभी जोगावाला गांव में पानी भरा हुआ है। जो दो दिन में सामान्य हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बाजार में भरे पानी को भी अगर बारिश न हुई तो मंगलवार तक पूरी तरह निकाल दिया जाएगा।