हरिद्वार।
बुधवार देर रात कडकडाहट के साथ शुरू हुई तेज बारिश ने धर्मनगरी को पानी पानी कर दिया। कनखल में मकान की दीवार तो ज्वालापुर के जर्स कंट्री में रोड धसी। करीब बारह घंटे पडी बारिश ने राहत के साथ आफ त से भी जूझने को किया मजबूर। रात करीब दो बजे तेज आवाज के साथ आई झमाझम बारिश ने जटवाडा पुल ज्वालापुर से लेकर उत्तरी हरिद्वार, शिवालिक नगर से कनखल तक कई इलाको ने कई फु ट तक पानी भर गया। ज्वालापुर के कटहरा बाजार, पुरानी मण्डी कस्सावानए कोटरावान चौहानान, धीरवाली,पाण्डेवाला, नीलखुदाना, देवतान, ढोलीखाल, चौकबाजार, मेनबाजार आदि में दो से तीन फु ट तक पानी भर गया। अधिक पानी घरो में घुसने और लाईट भागने से स्थानीय निवासियों के सामने और बडी समस्या खडी हो गई। वहीं कनखल क्षेत्र में लाटोवाली डूबक्षेत्र में करीब तीन फु ट पानी भर गया। वही तेज बारिश के चलते एक मकान की पुरानी दीवार भी ढह गई। जिसमें दीवार के पास खडी कार को बुरी तरह छतीग्रस्त कर दिया। हरिद्वार मुख्य बाजारो में भी बारिश के पानी से अपना पूरा रंग दिखाया। मंसा देवी पहाडो से आने वाले बरसाती पानी से शहर की सभी नाले नालियो को बालू से भरने के बाद सडको पर भी कई इंच तक बालू, रेत आने से दुकानो में पानी भरने लगा। सडको पर यात्रियों और कावडियो को भी चलने में परेशानी का सामना करना पडा। उत्तरी क्षेत्र में भीमगोडा, नई बस्ती भोपतवाला रानीगली, सप्तॠ षि आदि क्षेत्रो में भी पानी भरने से दिन भर अव्यवस्था बनी रही। ज्वालापुर की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली जुर्स कंट्री में भारी बारिश के चलते कई फ ुट सडक धंस गई। वहां खडी कार भी सडक के साथ आठ फ ुट नीचे चली गई। स्थानीय लोगो ने बिल्डर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बताया कि सारी पार्किग स्वीमिंग पूल बन गई है। वहीं इस संबंध में जब जुर्स कंट्री के मालिक जेसी जैन ने बताया कि वह देश से बाहर है उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नही है।