बडा अखाड़ा उदासीन के संतों ने प्रधानमंत्री पत्र भेज कर की भूमाफियाओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग
हरिद्वार।
श्री पंचायती अखाडा बडा उदासीन के मुखिया महंत दुर्गादास महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र प्रेषित कर अखाडा की संपत्ति को खुर्दबुर्द करने का प्रयास कर रहे राजनीतिक व्यक्तियों एवं उनके सहयोगी भूमाफियाओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मुखिया महंत दुर्गादास महाराज ने कहा है कि राजनीति संरक्षण में कुछ भूमाफिया अखाडा की संपत्ति को खुर्दबुर्द करना चाहते हैं। अखाडा में पंच परमेश्वर सर्वोच्च हैं और भू— संपत्ति का क्रय विक्रय अखाडा की परंपरा नहीं है। राजनीतिक संरक्षण में अखाडा की परंपरा के विरूद्ध भू संपत्ति के क्रय विक्रय में संलग कुछ संतों को अखाडा से निष्कासित भी किया गया है। उन्होंने कहा कि अखाडा के पूर्व कोठारी महंत मोहनदास कुछ वर्ष पूर्व करोडो रूपए लेकर गायब हो गए थे। जिनका आज तक कोई पता नहीं चल पाया है। अखाडा की और से उनके गायब होने की सीबीआई जांच की मांग की गयी थी। लेकिन उस मांग पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक संरक्षण प्राप्त भूमाफिया अब हैदाराबाद स्थित उदासीन संप्रदाय के स्वतंत्र मठ की हजारों करोड रूपए की भू संपत्ति और हरिद्वार में जगजीतपुर स्थित सैकडो करोड रूपए की भूमि को खुर्दबुर्द करने के प्रयासों में जुटे हैं। इसके अलावा हरिद्वार में अखाडे के समीप की भूमि भी खुर्दबुर्द करना चाहते हैं। मुखिया महंत दुर्गादास महाराज ने कहा कि अखाडे की महान सांस्कृतिक परंपरा को अक्षुण्ण बनाए रखना संतों के साथ शासन प्रशासन का भी दायित्व है। इसलिए अखाडा की संपत्ति को खुर्दबुर्द करने के प्रयासों में जुटे राजनीतिक व्यक्तियों एवं भूमाफिया के विरूद्ध कडी कार्रवाई की जाए। महंत जयेंन्द्र मुनि, महंत प्रेमदास, महंत मुरलीदास, महंत कैवल्यानन्द, महंत गोविंददास, महंत बलवंतदास, महंत सेवादास, महंत राघवेंद्रदास ने भी प्रधानमंत्री से अखाडा की संपत्ति खुर्दबुर्द करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।