हरिद्वार।
देहरादून के कारोबारी ने लाखों रुपये का सामान लेने के बाद भुगतान नहीं किया है। एक लाख 16 हजार से अधिक की रकम हडप लेने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि ज्वालापुर निवासी राहुल अरोड$ा ने तहरीर दी कि 15 जनवरी 2021 को इंजीनियर्स एंड कंस्ट्रक्शन देहरादून के प्रोपराइटर महीन खान ने हैंडलूम का सामान लिया था। जिसकी कीमत करीब एक लाख 16 हजार 554 रुपये थी। 3374 रुपये का सामान 16 जनवरी को खरीदा था। सामान का भुगतान आज तक नहीं किया गया है। दो महीने तक लगातार फोन किया पर कोई जवाब नहीं दिया। माल लेकर रकम हडप ली गई। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।