हरिद्वार।
विश्व जैव विविधता संरक्षण दिवस पर ट्री ट्रस्ट आफ इंडिया ने पुराने वृक्षों में फंसे लोहे के जंग लगे ट्री गार्डों को पृथक करने वाला वृक्ष आजादी आंदोलन शुरू किया। क्योंकि दशकों पूर्व पौधारोपण के साथ लगे लोहे के ट्री गार्ड उनके विकास में अवरोध पैदा कर रहे हैं और उन्हें आत्महत्या करने को मजबूर कर रहे हैं। लोहे के सींखचों में फंसे वृक्षों को अब आजाद कराकर उन्हें जीवनदान देने की मुहिम देवभूमि उत्तराखंड की धार्मिक नगरी हरिद्वार से हरितऋषि विजयपाल बघेल (ग्रीनमैन आफ इंडिया) द्वारा शुरू हुई, जो अब पूरे देश में वृक्ष आजादी आंदोलन के रूप में बिगुल बजाएगी। वृक्ष आजादी आंदोलन का शुभारम्भ हरिद्वार के मायापुर स्थित सड$क किनारे लगे विशाल वृक्षों में फंसे लोहे के ट्री गार्ड को ग्रीनमैन बघेल ने काटकर पेड$ से पृथक करके किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि वर्ष 19८0 के दशक से देश में लोहे के ट्री गार्ड के साथ वृक्षारोपण की परम्परा शुरू हुई जो बदस्तूर जारी है। ट्री गार्ड की जरूरत पौधे को सुरक्षित रखने के लिए तीन साल या अधिकतम पांच वर्ष तक ही रहती है, उसके बाद वही ट्री गार्ड जो सुरक्षा के लिए लगाया गया वो उस पेड$ के लिए जानलेवा बन जाता है। हर सड़क, मार्ग, गली, पार्क आदि सार्वजनिक स्थानों पर लोहे की जंजीरों में जकड़े वृक्ष दिखाई देते हैं, इनकी पीड़ा मुझे स्वयं महसूस हुई और वृक्ष आजादी आंदोलन का विचार पैदा हो गया। वृक्ष आजादी आंदोलन के जिला समन्वयक विनोद मित्तल की टीम द्वारा संकलित सूचनाओं के माध्यम से संज्ञान में आया कि दशकों पहले पौधारोपण के साथ लगे ये लोहे के ट्री गार्ड पेड$ों में फंस गए हैं, इनकी चीख ने ट्री ट्रस्ट आफ इंडिया को झकझोर दिया है। उन्होंने बताया कि तीन साल के बाद भी लोहे का ट्री गार्ड अगर पेड$ के साथ लगा रह जाए तो वह उसके लिए भारी नुकसान दायक हो जाता है और यह एक वन अपराध की श्रेणी मे भी आता है। डिवाइन लाइट स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांसे हो रहीं हैं कम, आओ वृक्ष बचाएं हम के उद्घोष के साथ मायापुर क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गई। 16 पुराने वृक्षों को आजाद कर स्क्रैप नगर निगम केे स्टोर में जमा कर दिया। नगर निगम की टीम के साथ वन विभाग की टीम का सहयोग अभियान में सकारात्मक रहा। जिला समन्वयक विनोद मित्तल ने हरिद्वार वासियों से अपील की है कि कहीं पर लोहे के ट्री गार्ड से कोई पेड जकड$ा दिखाई दे तो उसकी फोटो 9४1१17६58७ पर भेजें। टीम में कुलदीप खंडेलवाल, राहुल पाल, कृष्णा गुप्ता, गौरव पाल, स्वपन पाल, जयपाल सिंह, मनोज पाल, प्रदीप त्यागी, सादाक्ष पाराशर, राकेश अरोड़ा, धीरज पीटर, आशीष गौर, राखी बुद्धिराज, हेमा भंडारी, मुकेश कुमार, एसएस राणा, मयंक गुप्ता, निवेदिता सिंह, शिवम जगता, परविंदर तेवतिया, अंजू द्विवेदी, भुवनेश पाठक, नीतू सिंह, डा अजय कौशिक आदि सहित दर्जनों पर्यावरण प्रेमी शामिल किए गए हैं। डिवाइन लाइट स्कूल के प्रधानाचार्य डा. लक्ष्मीकांत सैनी, सीमा और रजनी मालवीय के साथ शैक्षणिक स्टाफ व सैकड$ों की संख्या में विद्यार्थियो ने भाग लिया।
वहीं विश्व जैवविविधता संरक्षण दिवस पर जिला गंगा संरक्षण समिति द्वारा आयोजित एक अन्य कार्यक्रम नगर वन में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ग्रीनमैन आफ इंडिया विजयपाल बघेल ने जैव विविधता संरक्षण विषय पर स्कूली छात्रों को व्यवहारिक और सारगर्भित व्याख्यान दिया। सभी ने मिलकर पौधारोपण किया और नगर वन का भौतिक भ्रमण कर प्राकृतिक रचना का गूढ$ ज्ञान हासिल किया। वन क्षेत्राधिकारी दिनेश नोटियाल अपनी पूरी टीम के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन राजीव खत्री ने किया।