हरिद्वार।
पतंजलि विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग के बीए अंतिम वर्ष (पर्यटन) के विद्यार्थियों ने पतंजलि योगग्राम एवं निरामयम् का शैक्षणिक भ्रमण किया। योगग्राम में विद्यार्थियों ने अलग—अलग विभागों, उपविभागों में विजीट कर विभिन्न प्रकार की थेरेपी, इंटिग्रेटेड चिकित्सा पद्धति एवं निरामयम् में सत्कार प्रबंधन के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरामयम् में ही विद्यार्थियों को स्वामी रामदेव महाराज का आशीर्वाद एवं उदबोधन प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रति—कुलपति ड$ा महावीर अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां छात्र-छात्राआें के बौद्धिक एवं कौशल विकास के लिए अति आवश्यक हैं। विश्वविद्यालय की संकायाध्यक्षा डा. साध्वी देवप्रिया ने इस अवसर पर विभाग को शुभकामनाएं दी एवं अग्रिम कार्यों के लिए प्रेरित किया। शैक्षणिक भ्रमण का संचालन पर्यटन विभाग के प्रभारी डा. आदित्य भार्गव ने किया। सहायक प्राध्यापक डा. विपिन दुबे एवं साधना ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।