हरिद्वार।
ज्वालापुर क्षेत्र में रहने वाला युवक घर से नमाज पढ$ने के लिए मस्जिद गया। वापस घर नहीं लौटा। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि शहीद उर्फ कालो पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी मोहल्ला घोसियान ज्वालापुर ने तहरीर दी कि उनका पुत्र रिहान (20 वर्ष) शनिवार दोपहर करीब दो बजे घर से नमाज पढ$ने के लिए मस्जिद गया था। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल पाया। आसपास के इलाकों के साथ ही सभी रिश्तेदारों में उसकी तलाश की गई। मगर कुछ पता नहीं चल पाया है। गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया जा रहा है।