- Homepage
- Uncategorized
- महामण्डलेश्वर की फोटो लगाकर ढाबा संचालक कर रहे हिंदुओं को भृमित
महामण्डलेश्वर की फोटो लगाकर ढाबा संचालक कर रहे हिंदुओं को भृमित
prashant sharma
Posted on
–महामण्डलेश्वर यतींद्रानंद ने जताई नाराजगी, बोर्ड से फ़ोटो हटाने को कहा
हरिद्वार।
थोड़े से धन के लालच में हिंदुओं के विश्वास को एक बड़े महामण्डलेश्वर जो पूर्व में धर्मनगरी हरिद्वार संसदीय सीट से भाजपा की ओर से चुनाव भी लड़ चुके हैं की फोटो लगाकर बेचा जा रहा है। देवभूमि आने वाले हजारों यात्री प्रतिदिन इन सन्त के दर्शन व विश्वास कर दिल्ली-हरिद्वार स्थित हाइवे पर बने एक दर्जन से अधिक ढाबो में खाना खाते है और एक बड़े धोखे का शिकार होते है।
दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवा टूरिस्ट ढाबा के नाम से हापुड़-दिल्ली से लेकर हरिद्वार तक दर्जन से अधिक ढाबे खुले हुए है। इस ढाबों पर पंडित अवनीश शर्मा हापुड़ वाले तथा एक बड़े सन्यासी अखाड़े के नामचीन बड़े महामण्डलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद जी महाराज के बड़े बड़े फोटो लगे होते है। जिन्हें देख हिन्दू यात्री इन ढाबों पर शुद्व भोजन की अपेक्षा से रुकता है। बताते चले कि पिछले कुछ वर्षों में ही पंडित अवनीश शर्मा ने धर्म गुरु महामण्डलेश्वर जी महाराज की फोटो को ब्रांड एंबेसडर के रूप में इस्तेमाल कर हाई वे पर एक दर्जन से अधिक स्थानों पर अपने नाम की ब्रांचें खोल दी है। सूत्र बताते है इनमें से अधिकांश ढाबों के मालिक गैर हिन्दू है, जो कि शिवा टूरिस्ट ढाबे का नाम पंडित अवनीश तथा महामण्डलेश्वर जी का फोटो इस्तेमाल करने की एवज में उन्हें एक फिक्स धनराशि देते है। जानकारी मिली है कि इन ढाबो के सञ्चालन, भोजन,व्यवस्था में किसी प्रकार का पंडित अवनीश का कोई हस्तक्षेप नही होता। यहां की सभी व्यवस्थाएं यहां के स्टाफ व उसके सञ्चालक की होती है। जबकि इन ढाबों पर आए दिन यात्रियों से मनमाने रेट वसूलने पर कहासुनी होती रहती है। जिसे लेकर कई बार मामला पुलिस तक भी पहुचा, लेकिन ऊंचे रसूख के चलते कभी कोई कार्यवाही नही हुई। इन ढाबों पर खाने पीने के लेकर मनोरंजन के सभी साधन उपलब्ध रहते है।
बता दें कि देवभूमि आने वाले श्रद्धालु बड़ी ही आस्था से यहां आते है, रास्ते में सैकड़ो होटल-ढाबा होने के बावजूद हिन्दू यात्री महामण्डलेश्वर जी की फोटो देख कर बड़े ही विश्वास से इन ढाबों पर रुकते है, लेकिन जब उनका सच्चाई से सामना होता है, तब वह अपने को ठगा महसूस करते है। वैसे तो ढाबों का वातावरण देखकर कोई भी यह अनुमान भी नही लगा सकता की यहां उनके साथ कितना बड़ा धोखा हो रहा है। लेकिन आज कल ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम बड़े बड़ो की पोल खोल देता है। हाल ही में हरिद्वार के एक परिवार ने मुजफ्फरनगर बाईपास स्थित शिवा टूरिस्ट ढाबा पर खाना खाने के बाद बिल पेमेंट किया तो वह पेमेंट किसी शदाम शाहनवाज खान के नाम पर हुई, जिसे देख वह चौक गया और उन्होंने इस बाबत ढाबा कर्मचारियों से पूछा तो उन्होंने कोई सही जबाव नही दिया। इस प्रकरण के बाद जब पड़ताल की गई तो पता चला कि हापुड़ निवासी पंडित अवनीश शर्मा नाम के व्यक्ति ने अपने नाम और ब्रांड की फैंचाइज बांटी हुई है, तथा ब्रांड एम्बेसडर के रूप में महामण्डलेश्वर जी का फोटो यूज करता है। इस मामले को जब महामण्डलेश्वर की संज्ञान में लाया गया तो पहले तो उन्होंने बताया कि सभी ढाबे अवनीश शर्मा के ही है, और सभी को उनके परिवार जन ही चलते है। लेकिन जब धरातल की वास्तिविकता से संतश्री को अवगत कराया गया तो तीन दिन बाद उन्होंने भी माना कि अवनीश शर्मा द्वारा अपने कई ढाबो पर मुस्लिम मैनेजर व स्टाफ रखा हुआ है, तथा कई ढाबो को उन्होंने मुसलमानों को ही दे रखा है। संतश्री के माध्यम से बताया गया है कि उन्होंने इस सम्बंध में अवनीश शर्मा की पत्नी वंदना शर्मा से बात कर नाराजगी व्यक्त की है तथा तुरन्त सभी ढाबों से अपनी फोटो हटाने को भी कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि जनपद हरिद्वार के बड़ेडी राजपूताना से लेकर मेरठ तक 80% ढाबे ऐसे हैं जिनमें हिंदू देवी देवताओं और महापुरुषों की तस्वीरें लगाकर दिल्ली की ओर से देवभूमि में आने वाले हिंदू श्रद्धालुओं को भ्रमित किया जाता है। यह कोई नई बात नहीं है। इस रूट पर चलने वाली अधिकतर रोडवेज की बसें भी प्रलोभन के चलते ऐसे ढाबों पर ही रोकी जाती हैं।