उत्तराखंड राजनीति

बड़े सर्किल रेट वापस लेने को दिया ज्ञापन, नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

हरिद्वार।
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी ने कार्यकर्ताओ के साथ एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर बढाए गए सर्किल रेट को वापस लिए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान राजीव चौधरी ने कहा कि फरवरी में बढाए गए सर्किल जनहित के विरूद्ध हैं। सर्किल रेट बढने से मध्य वर्गीय व गरीब व्यक्तियों को पर अनावश्य आर्थिक बोझ बढ गया है। जिससे आम लोगों के लिए मकान एवं मकान बनाने के लिए प्लाट खरीदना बहुत महंगा हो गया है। राजीव चौधरी ने कहा कि व्यापाक जनहित को देखते हुए बढाए गए सर्किल रेट को तत्काल वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि आम जनता के हितों के लिए गए सर्किल रेट बढाने के फैसले को तुरंत वापस नहीं लिया गया तो जिला कांग्रेस कमेटी तहसील परिसर में धरना व आंदोलन करने को बाध्य होगी। राजीव चौधरी ने कहा कि सर्किल रेट में भारी बढोतरी से गरीब लोगों के लिए अपना खुद का घर बनाना मुश्किल हो गया है। लोग पहले से ही महंगाई से परेशान है। उस पर सर्किल रेट में बढ$ोतरी कर लोगों के लिए घर बनाना भी मुश्किल कर दिया गया है। जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा। इस दौरान जिला महामंत्री मनीष सैनी, अली नवाज कुरैशी, एडवोकेट सरोज अंसारी, राहुल कुमार, कांग्रेस एससी एसटी विभाग के महानगर अध्यक्ष विपनि पेवल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *