हरिद्वार।
दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने हरिद्वार आए युवक की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई। पुलिस के अनुसार प्रशांत कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी रेल पार गली नंबर चार नियर रेलवे स्टेशन शामली उत्तर प्रदेश रविवार को अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने के लिए हरिद्वार आया था। गंगा में स्नान करने के बाद पंतद्वीप पार्किंग के पास शौचालय में जा रहा था। इसी बीच रास्ते में लगे विद्युत पोल में बारिश के कारण आ रहे करंट की चपेट में आकर गिरकर बेहोश हो गया। सूचना मिलने पर रोड$ी बेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे। युवक को एंबुलेंस से अस्पताल में भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया। चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह रावत ने बताया कि परिजनों को जानकारी दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।