क्राइम हरिद्वार

सात लाख रूपए कीमत की स्मैक के साथ पांच तस्कर गिरफतार

हरिद्वार।
रानीपुर कोतवाली पुलिस, सीआईयू एवं एंटी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स ने ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लाखों रूपए कीमत की स्मैक बरामद की है। अलग—अलग क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से लगभग सात लाख रूपए कीमत की 66.44 गाम स्मैक, डिजिटल तराजू व तस्करी में प्रयुक्त कार बरामद की गयी है। प्रेसवार्ता में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि रानीपुर पुलिस, सीआईयू व एंटी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने जेकेटी आउटर से राशिद निवासी ग्राम सिसौना थाना भगवानपुर को 15.34 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। इसके अलावा टीम ने सुमन नगर तिराहे से कार से स्मैक की तस्करी कर रहे सचिन उर्फ रावण पुत्र महिपाल, अश्वनी पुत्र राजकुमार निवासी रावली महदूद, समीम पुत्र हनीफ व कामिल पुत्र साबिर निवासी बुड्ढाहेडी पथरी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे 51.1 ग्राम स्मैक बरामद की। एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया सचिन उर्फ रावण कोतवाली रानीपुर में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मुकद्मे में वांछित था। पुलिस टीम में रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, एसएसआई नितिन चौहान, एसआई अर्जुन कुमार, एसआई अमित नौटियाल, हेडकांस्टेबल कुन्दन सिंह, कांस्टेबल महेशानंद, महेंद्र तोमर, विजयपाल व यशवंत, सीआईयू टीम के एसआई रंजीत तोमर, हेडकांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल उमेश कुमार, त्रिभुवन व पदम तथा एएनटीएफ कांस्टेबल दीपक चौधरी शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *