-दो दिवसीय अखिल भारतीय ज्योतिष महासम्मेलन एवं विद्वत सम्मान समारोह
हरिद्वार।
भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य पंडित आेपी शा ी ने बताया कि संस्था के स्थापना दिवस के उपलक्ष में आयोजित समारोह में निष्काम सेवा ट्रस्ट सभागार में राजगुरु आचार्य महामंडलेश्वर विशोकानंद भारती महाराज बीकानेर, व महामंडलेश्वर संत कमल किशोर महाराज सहारनपुर के सानिध्य में भगवान परशुराम के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि पंडित सुरेश मिश्रा जयपुर, धर्म गुरु पंडित शुभेष शर्मन दिल्ली, ज्योतिषाचार्य गुरुदेव रमेश सेमवाल रुडकी, टैरो रीडर वाई राखी दिल्ली, डा. लेखराज शर्मा हस्तरेखा विशेषज्ञ हिमाचल प्रदेश, जोगेंद्र नाथ महाराज महामंडलेश्वर हरिद्वार, राजेंद्र पाराशर सर्व ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष उत्तराखंड, आचार्य नरेश शर्मा प्रदेश महामंत्री सर्व ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड, महंत शुभम गिरी महाराज, पीतांबरा पीठ दिनेश महाराज,पंचांगकर्ता पंडित भागीरथ जोशी नीमच, पंडित अक्षय शा ी जयपुर, पंडित नारायण शा ी जयपुर, विदुषी ज्योति बाविशि मुंबई सहित देश के मूर्धन्य विद्वान ज्योतिष, वास्तु, धर्म, अंक शा , टैरो, रमल आदि विद्याआें पर अपने व्याख्यान दिया। विक्रम संवत को राष्ट्रीय संवत की मान्यता दिलाने हेतु सरकार को ज्ञापन देने हेतु सर्व सम्मति से निर्णय लिया। पंचांगों में व्रत पर्वो की एक रुपता पर मंथन किया। इस मौके पर देश के 15 से अधिक मूर्धन्य विद्वानों को संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश गौड, उपाध्यक्ष आचार्य पंडित ताराचंद शा ी, सलाहकार ज्योतिषाचार्य राज शर्मा, दिल्ली प्रदेश प्रभारी आचार्य सुरेश शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।