बहादराबाद।
थाना बहाराबाद पुलिस ने फर्जी सीबीआई अधिकारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के कब्जे से सीबीआई डीसीपी की फर्जी आईडी भी बरामद की गयी है। खुद को सीबीआई अफसर बताकर बहादराबाद क्षेत्र की युवती से सगाई की थी। लेकिन शादी के दिन पहले परिजनों ने शक होने पर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी वसीम आजम को सहारनपुर के बेहट से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी खुद को पटियाला में तैनात सीबीआई डीसीपी बताकर लोगों पर रोब गांठता था। पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर सीबीआई की दिल्ली और देहरादून ब्रांच में दस्तावेजों की जांच करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है।