Skip to content
28 मार्च को हमारे सौर मंडल के 5 ग्रह पृथ्वी से दिखाई देंगे। सूर्यास्त के तुरंत बाद बृहस्पति, बुध, यूरेनस, मंगल और शुक्र ग्रहों को आकाश में एक जगह पर एक सीध में देखने की उम्मीद बन रही है। आसमान में दो से तीन ग्रहों को देखना तो आम बात है, लेकिन जब 5 ग्रह एक साथ नजर आएं, तो स्थिति विशेष बन जाती है।शुक्र (Venus) और बृहस्पति (Jupiter) दोनों ही ग्रह बहुत चमकदार हैं। इन्हें नग्न आंखों से देखा जा सकता है। मंगल (Mars) थोड़ा धुंधला है, लेकिन उसे भी नग्न आंखों से देखा जा सकता है, परेशानी होगी बुध (Mercury) को देखने में, उसे देखने के लिए आसमान एकदम साफ होना चाहिए और आपके आसपास के इलाके में घुप अंधेरा किंतु यूरेनस को बिना दूरबीन देखा जाना संभव नहीं होगा।