हरिद्वार।
वक्फ बोर्ड के कब्जे में जमीन को जाने से बचाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर तीन लाख की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने हाईकोर्ट के अधिवक्ता को गिरफ्तार किया है। जनवरी माह में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पूर्व में भी आरोपी धोखाधड़ी के मामले में जेल जा चुका है।
पुलिस के मुताबिक, जमशीद हसन निवासी जमालपुर कलां कनखल ने नवाब अब्बासी निवासी ईदगाह रोड ज्वालापुर के खिलाफ बीती 10 जनवरी को मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि नवाब अब्बासी ने उसे शारदा नगर स्थित जमीन को वक्फ बोर्ड अधिग्रहण करने की बात कही थी। खुद को वक्फ बोर्ड से जुड़ा बताकर जमीन को बोर्ड के अधिग्रहण करने से बचाने के लिए तीन लाख रुपये लिए थे। पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था।
कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि नवाब अब्बासी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। मुकदमे में धारा 471, 204 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई। आरोपी पूर्व में भी धोखाधड़ी के मामले में जेल जा चुका है।