हरिद्वार।
पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में पिन नंबर बनाने आए व्यक्ति के साथ टप्पेबाज ने खुद को बैंक कर्मी बताकर एटीएम कार्ड बदल कर रकम साफ कर दी। अलग—अलग बारी में एक लाख 94 हजार रुपये खाते से साफ होने से होश उड गए। पीडित ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को घटना के बारें में जानकारी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि धर्मवीर सिंह पुत्र मुखराम सिंह निवासी जगजीतपुर कनखल अपने दोस्त संजू निवासी जमालपुर कलां के साथ आर्यनगर के समीप वानप्रस्थ आश्रम के सामने पीएनबी बैंक के एटीएम में पिन नंबर बनाने के लिए पहुंचे। इसी बीच एक व्यक्ति आया उसने गलत तरीके से पिन बनाने की बात कहते हुए खुद को बैंक कर्मचारी बताया और एटीएम कार्ड ले लिया।कार्ड का पिन बनाने की बात कहते हुए बिल्कुल वैसा ही दूसरा कार्ड दे दिया। कुछ देर बाद ही एटीएम से पहले 47 हजार, 48 हजार, 49 हजार व 50 हजार की रकम निकाल लिए गए। कुल 1.94 हजार रुपये की धोखाधड$ी होने से धर्मवीर के पैरों तले जमीन खिसक गई। पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। एटीएम व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर धोखाधड़ी करने वाले की पहचान की जा रही है। पहचान होने के बाद आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास किए जायेंगे।