हरिद्वार।
यातायात पुलिस और सीपीयू के लाख जतन के बावजूद भी शहर की सड़कों पर तेज रफ्तार पर कोई लगाम नहीं लग रही। कहीं कान फोड़ू साइलेंसर तो कहीं प्रेशर हॉर्न का उपयोग दुपहिया वाहनों में किया जा रहा है। बिना लगाम के तेज रफ्तार से दौड़ते ऐसे वाहन सवारों में से ही एक स्कूटी सवार चालक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की कार को पीछे से टक्कर मार दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की गाड़ी को तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी के गाड़ी का फैसला बंपर टूट गया गनीमत रही कि स्कूटी सवार को चोट नहीं।
रविवार सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह सोमवती अमावस्या पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधीनस्थों के साथ बैठक करने ऋषि कुल सभागार में जा रहे थे मालवीय तिराहा के निकट पीछे से आया तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने एसएसपी की गाड़ी को टक्कर मार दी जिसमें गाड़ी का बंपर टूट गया गनीमत रही कि स्कूटी सवार को कोई चोट नहीं आई मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने भागकर स्कूटी सवार को पकड़ लिया एवं एसएसपी के लिए दूसरी गाड़ी मंगाई गई।