हरिद्वार।
रोटरी क्लब रानीपुर के द्वारा श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कालेज कनखल में पंडित अमरनाथ शर्मा मेमोरियल पुस्तकालय एवं वाचनालय का उद्घाटन श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित देशबंधु और रोटरी क्लब रानीपुर के अध्यक्ष सागर मनचंदा ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। इस अवसर पर प्रख्यात शिक्षाविद और सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. देशबंधु ने कहा कि विद्यालय प्रांगण में पुस्तकालय और वाचनालय का खोलें जाना एक बड$ी शैक्षणिक उपलब्धि है इससे बच्चों का ज्ञान और अधिक बढ$ेगा उन्होंने पुस्तकालय और वाचनालय खोलने के लिए रोटरी क्लब रानीपुर के पदाधिकारियों का आभार जताया। रोटरी क्लब रानीपुर के अध्यक्ष सागर मनचंदा ने कहा कि पुस्तकें मनुष्य की सबसे बड$ी मित्र होती है विद्या के बिना मनुष्य जानवर के समान है। उन्होंने कहा कि हमने विद्यालय परिसर में पुस्तकालय खोलने का जो संकल्प लिया था वह आज पूरा हुआ है। इस अवसर पर सभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पंडित इंद्र मोहन गोस्वामी ने कहा कि पंडित अमरनाथ शर्मा के नाम पर पुस्तकालय खोलना एक बड$ी उपलब्धि है। कार्यक्रम का संचालन राजीव पंत ने किया कालेज की प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा ने अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर रोटरी क्लब रानीपुर के महामंत्री अमित पंजवानी, सुभाष मेहता, मुख्य संयोजक मनमोहन चोपड$ा, राजीव भल्ला, विनीत जालान, प्रदीप कुमार, जसपाल धींगरा, कालेज की प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य सुभाष सिंह घई, बालेदु शर्मा, विनोद सैनी, शिक्षिका रश्मि शर्मा, राधा शर्मा, कमलेश अरोड$ा, वरिष्ठ शिक्षक कृष्णानंद जोशी, मार्शल आर्ट की नेशनल कोच आरती सैनी मधु बिष्ट, गंभीर सिंह राणा, नितिन आदि उपस्थित थे।