हरिद्वार

एई/जेई पेपर लीक में नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

-लोक सेवा आयोग ने कराई थी परीक्षा
– एसआईटी ने जांच के बाद किया खुलासा
हरिद्वार।
लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2021—22 में करवायी गई अवर अभियंता व जूनियर अभियंता की परीक्षा का भी परीक्षा होने से पहले पेपर लीक हुआ था। एसआईटी ने जांच के बाद लोक सेवा आयोग के दो अनुभाग अधिकारियों समेत नौ लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पटवारी पेपर लीक में शामिल आरोपितों ने ही एई/जर्ई परीक्षा में पेपर लीक को अंजाम दिया था। पेपर लीक में मंगलौर मंडल अध्यक्ष भाजपा का नेता भी शामिल था। मामला खुलने पर भाजपा ने मंडल अध्यक्ष को पार्टी से बर्खास्त कर दिया। पटवारी पेपर लीक मामले में जेल में बंद आरोपितों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई कर चुकी है। दूसरी भर्ती में भी पेपर लीक का खुलासा होने पर लोक सेवा आयोग द्वारा कराई गई परीक्षाआें पर सवाल उठने लाजिमी हो गए हैं।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पटवारी पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम ने लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2021—22 में अवर अभियंता व जूनियर अभियंता की परीक्षा भी जांच करने के बाद दोनों पेपरों के परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर पेपर लीक करवा गया था । जांच में पूरे प्रकरण में लोक सेवा आयोग के दो अनुभाग अधिकारियों समेत नौ लोगों के खिलाफ कनखल थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है । पटवारी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार लोक सेवा आयोग के दो अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी व संजीव कुमार की मुख्य भूमिका थी। लोक सेवा आयोग से पेपर की प्रति निकाल कर अलग—अलग स्थानों पर अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर पेपर का हल कराया गया था। प्रारंभिक जांच में 30 अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेने के बात सामने आयी है । मामले की जांच जारी है और भी नाम सामने आ सकते हैं । एसआईटी की आेर से कनखल थाने में तहरीर देकर  एई/जेई पेपर लीक मामले में संजीव चतुर्वेदी पुत्र त्रिपुरारी निवासी लोक सेवा आयोग, संजीव कुमार अनुभाग अधिकारी लोक सेवा आयोग, रितु पत्नी संजीव चतुर्वेदी, राजपाल पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम कुलचंदपुुर उर्फ नथोड़ी थाना गागलहेड$ी सहारनपुर उत्तर प्रदेश (हाल निवासी ग्राम सुकरा शंभू वाला पथरी हरिद्वार), संजीव कुमार पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम कुलचंदपुर उर्फ नथोड$ी थाना गागलहेड$ी सहारनपुर (हाल निवासी फ्लैट नंबर-4७ जर्स कंट्री ज्वालापुर हरिद्वार),  नितिन चौहान पुत्र ब्रह्मपाल निवासी ग्राम आन्नेकी थाना सिडकुल, संजय धारीवाल पुत्र सुरेंद्र सिंह धारीवाल निवासी ग्राम मोहम्मदपुर जट मंगलौर हरिद्वार, सुनील सैनी पुत्र ज्ञानचंद सैनी निवासी पूर्वावाला लक्सर हरिद्वार व मनीष कुमार पुत्र राजवीर निवासी गोविंद नगर पूर्वावली थाना गंगनहर हरिद्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है । जांच में परीक्षा से पूर्व प्रश्नपत्र लिखकर अभ्यर्थियों को विभिन्न स्थानों पर प्रश्न पत्र हल करवाकर प्रैक्टिस करवाई गई थी।  पेपर लीक कर हाल करवाने के एवज में 3 अभ्यर्थियों से मोटी रकम ली गई थी। संजय धारीवाल भाजपा मंगलौर मंडल अध्यक्ष थे। भाजपा ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए संजय धारीवाल से मंगलौर मंडल अध्यक्ष से इस्तीफा लेकर पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *