उत्तराखंड हरिद्वार

अतिक्रमण के नाम बैरागी संतों का उत्पीड$न कर रहा है यूपी सिंचाई विभाग: महंत गोविंददास

हरिद्वार। बैरागी संतों ने अतिक्रमण के नाम पर बैरागी कै म्प स्थित बैरागी अनी अखाड$ों में तोड$फोड$ का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की शिकायत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करने का एेलान किया है। महंत गोविंददास महाराज ने कहा कि बैरागी कैम्प की भूमि बैरागी अखाड$ों के लिए आरक्षित मेला भूमि है। कुंभ मेले के दौरान तीनो बैरागी अनी अखाड$ों श्रीपंच दिगम्बर अनी अखाड$ा, श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड$ा, श्रीपंच निर्वाणी अनी अखाड$ा की छावनियां बैरागी कैम्प में ही लगती हैं। बैरागी कैम्प से ही बैरागी अखाड$ों का शाही जुलुस हरकी पैड$ी के लिए रवाना होता है।

उन्होंने कहा कि बैरागी कैम्प में तीनों अखाड$ों के संत कुटिया बनाकर रहते हैं और भजन कीर्तन करते हैं। लेकिन यूपी सिंचाई विभाग अतिक्रमण के नाम पर बैरागी अखाड$ों के मंदिरों को ध्वस्त करना चाहता है। जबकि बैरागी कै म्प की मेला भूमि पर भारी मात्रा में अतिक्रमण कर स्थायी निर्माण किए गए हैं। लेकिन यूपी सिंचाई विभाग केवल बैरागी अखाड$ों के मंदिरों को ही ध्वस्त करने की कार्रवाई कर रहा है। जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा और पूरे मामले से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड दोनों प्रदेशों में हिंदूवादी भाजपा की सरकार होने के बावजूद संतों का उत्पीड$न किया जाना चिंताजनक है। इसे कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। महंत गोविंददास महाराज ने कहा कि यदि बैरागी संतों का उत्पीड$न बंद नहीं किया गया तो संत आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *