हरिद्वार।
योग गुरु बाबा रामदेव का भद्दा कार्टून बनाने वाले कार्टूनिस्ट व सोडल मीडिया में डालने वाले रिपोर्ट के खिलाफ कनखल थाने में तहरीर दी गई। पुलिस ने तहरीर मिलने पर कार्टूनिस्ट व रिपोर्टर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच करने के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि पतंजलि योगपीठ के मार्केटिंग प्रबंधक रमन पंवार निवासी कनखल ने की तहरीर पर योगगुरु बाबा रामदेव का भद्दा कार्टून बनाने वाले कार्टूनिस्ट व सोशल मीडिया पर कार्टून को वायरल करने वाले रिपोर्टर के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर में जानकारी दी कि हेमंत मालविया कार्टूनिस्ट ने बाबा योगगुरु बाबा रामदेव का भद्दा कार्टून बनाया। जिससे बाबा रामदेव के प्रशंसकों की भावना आहट हुई और योगगुरु की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया। कार्टूनिस्ट के बनाए भद्दे कार्टून को रिपोर्टर विजेंद्र रावत निवासी नेहरू कालोनी देहरादून ने सोशल मीडिया पर डालकर छवि को धूमिल करने का प्रयास किया। तहरीर के आधार पर कार्टूनिस्ट हेमंत व रिपोर्टर गजेंद्र रावत के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर लिया है मामले की जांच शुरू कर दी।