- Homepage
- Uncategorized
- असली महापौर कौन, हुआ हंगामा
असली महापौर कौन, हुआ हंगामा
prashant sharma
Posted on
हरिद्वार।
असली महापौर कौन यह सवाल टाउन हॉल में आयोजित नगर निगम की बोर्ड बैठक में पार्षदों द्वारा उठाया गया पार्षदों ने मेयर पति अशोक शर्मा पर निगम के विकास कार्यों में अड़ंगा डालने और बोर्ड को ना चलने देने के भी आरोप लगाए हैं। बार-बार नगर आयुक्त द्वारा पार्षदों को शांत करने और बोर्ड की बैठक जारी रखने का प्रयास किया गया परंतु भाजपा पार्षदों ने बैठक शुरू होते ही धरने पर बैठ गए हंगामा करते हुए नारेबाजी की और बोर्ड की बैठक नहीं चलने दी जिसके चलते नगर आयुक्त को बोर्ड बैठक स्थगित करनी पड़ी। नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल गुड्डू ने बताया कि मेरे पति बोर्ड के कार्यों में हस्तक्षेप करते हैं उन्होंने कहा कि किसी प्रतिनिधि के बोर्ड बैठक में बैठने का कोई प्रावधान नहीं है साथ ही बैठक में बोर्ड बैठक में पास किए गए प्रस्ताव को मेयर किस अधिकार से खारिज कर रही हैं आरोप लगाया कि मेयर बोर्ड प्रोसिडिग
से छेड़छाड़ करती हैं इसके बाद उन्होंने बताया कि प्रेम प्रकाश आश्रम को दी जा रही भूमि के बोर्ड में प्रस्ताव पास होने को लेकर हंगामा हो गया कांग्रेसी पार्षद मेयर के पक्ष में उतर गए जिसके बाद भाजपा और कांग्रेस पार्षद आमने सामने आकर नारेबाजी करने लगे।