हरिद्वार ।
सिडकुल थाना पुलिस ने 10 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस के कब्जे से छुड़वाने वाले नामजद आरोपी समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। तीनों से पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया ।सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि 2 दिन पहले 10 हजार के फरार चल रहे इनामी बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम के कब्जे से पकड़े गए बदमाश को छुड़वाने में शामिल नामजद आबिद पुत्र शौकत निवासी हजाराग्रंट सिडकुल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने 10 हजार के इनामी वाजिद पुत्र शौकत को गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम का विरोध करते हुए पकड़े गए आरोपी को मौके से भागने में मदद की थी। उक्त मामले में पुलिस की तरफ से आरोपी की पत्नी मुमताज व आबिद को नामजद करते हुए अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था । मुखबिर की सूचना पर आबिद को गिरफ्तार कर मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।