Uncategorized

युवक को गोली मारने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

 हरिद्वार
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में शहर के बीचोबीच युवक का अपहरण करने का प्रयास विफल होने पर गोली मारकर फरार होने वाले एक आरोपी को पुलिस ने 16 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया घटना में शामिल चार आरोपी तो की तलाश में दबिश दी जा रही है पकड़ा गया आरोपी मेरठ का रहने वाला है पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि 5 अक्टूबर को चंद्राचार्य चौक के पास मोहल्ला झाड़ा पीठ बाजार ज्वालापुर निवासी आयुष भारद्वाज पुत्र निरुपम भारद्वाज के अपहरण का विफल प्रयास रहने पर कार सवार युवकों ने गोली मारकर घायल कर दिया था घायल युवक के पिता निरुपम भारद्वाज पुत्र श्री कांत भारद्वाज की ओर से तहरीर देकर गोली मारने वाले युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज कंगाल कर गोली मारने वाले लोगों की पहचान कर रहे थे आयुष भारद्वाज को होश आने पर उससे घटना की जानकारी ली गई कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आयुष भारद्वाज और अभिषेक तेवतिया पुत्र सुरेश पाल तेवतिया निवासी गंगा नगर मेरठ का बिजनौर में रहने वाली एक युवती से दोस्ती थी आयुष ने युवती को उधार रकम बीवी थी आयुष ने उससे उधार दी गई रकम वापस ले ली तो इसी बात को लेकर दोनों के बीच में अनबन हो गई थी युवती ने अभिषेक को आयुष की बारे में अपने साथ हुई अपना के बारे में जानकारी दी यूपी से अपने संबंधों का हवाला देकर अभिषेक ने आयुष को सबक सिखाने के लिए अपने मामा के लड़के कपिल से संपर्क किया घटना वाले दिन वह अपने साथ अरुण कुमार पुत्र विनोद कुमार कपिल पुत्र लोकेश निवासी गण सिलोरा भावनपुर मेरठ नितिन मलिक पुत्र सुरेंद्र पाल निवासी औरंगाबाद मोदीनगर गाजियाबाद व शहनवाज उर्फ बिल्ला पुत्र नसरुद्दीन निवासी मोहल्ला कॉलेज ज्वालापुर हरिद्वार को लेकर आयुष मिलने के लिए प्रेम नगर आश्रम के पास बुलवाया था आयुष को सबक सिखाने के लिए वह उसका अपहरण कर ले जाने का प्रयास कर रहे थे पर आयुष के दोस्त है उसके विरोध करने पर वह अपने मकसद में सफल नहीं हुए पाए तो कपिल ने अपनी पिस्टल से आयुष को गोली मार दी गोली मारने के बाद सभी मौके से फरार हो गए घटना में शामिल अभिषेक तेवतिया पुत्र सुरेश पाल तेवतिया को नहर पटरी रेगुलेटर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है कपिल के विरुद्ध मेरठ थाने में कोई संगीत मामलों में मुकदमे दर्ज हैं आरोपी से पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर जेल भेज दिया

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *