Uncategorized

गंगा में डूबने से दो किशोरों की मौत

हरिद्वार ।
दिल्ली से गंगा में मूर्ति विसर्जन करने आए दल में शामिल तीन युवक गंगा में स्नान करते हुए डूब गए। स्थानीय गोताखोरों की मदद से एक युवक को डूबने से बचा लिया जबकि  दो किशोरों का पता नहीं चल पाया। जल पुलिस के गोताखोरों की मदद से करीब ढाई घंटे बाद दोनों के शव बरामद हो गए। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेज दिया। किशोरों के डूबने से दल में शामिल लोगों में मातम पसर गया। डूबने वाले दोनों किशोर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। दिल्ली में रहकर काम करते थे।
दशहरा की रात से गंगा बंदी के चलते हरकी पौड$ी के आसपास जलस्तर काफी कम हो गया है। गुरुवार को दिल्ली से चालीस लोगों का दल गंगा में मूर्ति विसर्जन करने के लिए आया था। जलस्तर कम होने की वजह से दल में शामिल लोगों ने बड$ी शिव मूर्ति के  पीछे गंगा में मूर्ति विसर्जन करने के बाद स्नान कर रहे थे । स्नान करते हुए दल में शामिल करण (18) पुत्र ईश्वर निवासी मौदा हमीरपुर (हाल निवासी ज्वालापुरी पीवीसी मार्केट दिल्ली) गंगा में बने गहरे गड्ढे में डूबने लगा जिसे स्थानीय गोताखोरों की मदद से पानी से बाहर निकाल लिया गया। दल में शामिल दो किशोर भी स्नान करते हुए जल में समा गए। दोनों किशोरों के डूबने पर दल में शामिल लोगों ने मदद की गुहार लगाई। काफी तलाश करने पर कुछ पता नहीं चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर जल पुलिस गोताखोरों को लेकर टीम मौके पर पहुंची । गंगा में डूबे किशोरों की तलाश की गई । गंगा बंदी के चलते हैं कहीं-कहीं तो जलस्तर इतना कम है कि डुबकी भी नहीं लगाई जा सकती और कहीं-कहीं गड्ढे होने की वजह से नहाने वाले श्रद्धालु का पता भी नहीं चल पाता । दोनों किशोर गंगा में स्नान करते हुए जल स्तर का सही आंकलन नहीं कर पाए और गहरे जल स्तर में समा गए । जल पुलिस के गोताखोरों व स्थानीय गोताखोरों ने मिलकर डूबे किशोरों की काफी तलाश की । करीब ढाई घंटे तलाशी अभियान के बाद दोनों के शव बरामद हो गए । शवों को पानी से बाहर निकाल कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी में भेजा। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त अरविंद (17) पुत्र रामजी व अभिषेक (17) पुत्र संतोष निवासीगण चित्रकूट धाम करबी चित्रकूट उत्तर प्रदेश (हाल निवासी ज्वालापुरी पीवीसी मार्केट दिल्ली) के रूप में हुई । परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *