हरिद्वार।
शिव मूर्ति चौक पर प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य मुरली मनोहर और सोम त्यागी के नेतृत्व में अंकिता भंडारी की हत्या के विरोध में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन के माध्यम से यह मांग की गई की प्रशासन द्वारा सबूतों को इकट्ठा कर दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व पार्षद अमन गर्ग व पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि आधी रात में बुलडोजर चलाना संदेह पैदा करता है की सरकार सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर रही है और दोषियों को बचाने का काम कर रही है। इरफान अंसारी व पार्षद इसरार सलमानी ने कहा कि अंकिता भंडारी के परिवार को सरकार द्वारा मुआवजा दिया जाना चाहिए व दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा दी जानी चाहिए।
युवा नेता नितिन तेश्वर व तुषार कपिल ने कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या के पीछे उस रिसॉर्ट में चल रहे अनैतिक कार्यो की भी जांच होनी चाहिए और पूर्व में भी किए गए अनैतिक कार्यों के लिए जांच कर सजा दी जानी चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में चोखे लाल,रिषभ वशिष्ठ,उत्कर्ष वालिया, शहाबुद्दीन अंसारी,अरूण राघव, नवीन सैंस, अशोक गुप्ता,जतिन हाण्डा,सत्यम शर्मा,मुन्ना मास्टर,जयप्रकाश, गौरव कुमार, अमन यादव, हेमंत चंचल, विक्रम भाटिया, भूषण शर्मा, आशीष बिरला, अंकित रावत, हिमांशु गौतम, बब्बू भाटिया, सोनू शर्मा आदि शामिल रहे॥