हरिद्वार।
जीआरपी हरिद्वार पुलिस ने गुजरात के यात्री का मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को रेलवे स्टेशन परिसर से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने चोरी के चार मोबाइल बरामद किये है। एक मोबाइल गुजरात के यात्री का भी है। पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। बरामद चोरी के मोबाइलों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि विपिन चन्द पुत्र माधव लाल निवासी राधनपुरा 51 योगी विंग, द्वारिका अपार्टमेन्ट, माधापर चौकडी, राजकोट गुजरात ने तहरीर देकर शिकायत की थी कि योगा एक्सप्रेस ट्रेन से उसका मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधर पर मुकदमा दर्ज करते हुए रेलवे स्टेशन व प्लेट फार्म के सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए आरोपी की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान बीती रात को ही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोबाइल चोर को रेलवे स्टेशन परिसर से गिरफ्तार कर लिया। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से चोरी के चार मोबाइल बरामद किये। पुलिस आरोपी को पकड कर जीआरपी थाने लेकर पहुंची। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम प्रशांत गुप्ता पुत्र उदयपाल गुप्ता निवासी चाऊ की बस्ती, तारो वाली मजार के पास चौकी रामतलिया, थाना मझौला जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश (हाल निवासी सेक्टर-58,प्रीतमपुरा गाजियाबाद उत्तर प्रदेश) बताया। आरोपी ने खुलासा किया कि उसके पास बरामद सभी मोबाइल उसने रेलवे स्टेशन से ही यात्रियों के चोरी किये हैं। आरोपी से बरामद मोबाइलों पर गुजरात के यात्री का मोबाइल भी शामिल है। बरामद मोबाइल फोन के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।