हरिद्वार।
दिल्ली से दोस्तों के साथ कांवड़ लेने तीर्थनगरी आया एक कांवडि़ए की गंगा में स्नान करते समय तेज प्रवाह में बह गया। साथी कांवडिय़ों ने बचाने का प्रयास किया पर सफल नहीं हो पाए। सूचना पर जल पुलिस के गोताखोरों ने पहुंच कर तलाशी अभियान चलाया। डूबे कांवडि़ए का शव कुछ ही दूरी में बरामद कर दिया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेजा। सूचना पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि मंगलवार की सुबह कुछ कांवडि$ये बिरला घाट पर स्नान कर रहे थे। इसी दौरान एक कांवडि$या हुए रेलिंग के बाहर चला गया और तेज बहाव की चपेट में आने से बह गया। कांवडि$ये के साथियों ने उसको बचाने का प्रयास किया पर सफल नहीं हुए। सूचना पर गोताखोर टीम ने मौके पर पहुंच कर तलाशी अभियान चलाया। जल पुलिस के गोताखोरों ने डूबे कांवडि$ये का शव कुछ ही दूरी से बरामद कर लिया। मृतक की शिनाख्त राजकुमार (2२) पुत्र प्रेम सिंह निवासी सौरभ विहार बदरपुर नई दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भेजा दिया। डूबे कांवडि$यें के साथियों ने घटना की जानकारी उसके परिजनों का भेज दी थी। मृतक के परिजन भी तीर्थनगरी आ गए। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
मालूम हो कि दो दिन पहले परमार्थ घाट में गंगा स्नान करते हुए दिल्ली से आए तीन कांवडि़ए डूब गए थे। जल पुलिस के गोताखोरों ने डूबे हुए एक कांवडि$ए का शव कनखल थाना क्षेत्र के आयरिश पुल के नीचे गंगा से बरामद कर लिया था, जबकि डूबे दो कांवडिय़ों का कुछ पता नहीं चल पाया। सभी कांवडिए शाहदरा दिल्ली के रहने वाले थे।