हरिद्वार।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली किशोरी का अपहरण कर ले जाने वाले आरोपी के विरुद्ध किशोरी के पिता ने तहरीर देकर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है ।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने तहरीर देकर अपनी 16 वर्षीय बेटी का अपहरण कर ले जाने वाले युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में पीडि$त ने बताया कि वह मूल रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। फिलहाल रानीपुर क्षेत्र में किराए के मकान पर रहता हूं। घर से 16 वर्षीय बेटी किसी काम से बाजार गई थी और वापस नहीं लौटी। बेटी के न लौटने पर इधर-उधर जानकारी हासिल करने पर पता चला कि सोनू पुत्र बाबू निवासी बद्दीवाला थाना छपार मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बेटी के साथ जाते हुए देखा था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सोनू के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।