हरिद्वार।
आनलाइन ठगी करने वालों ने जिला एवं सत्र न्यायालय में अपर जिला जज को भी अपनी ठगी का शिकार बना लिया। बैंक के अकाउंट से डेढ लाख रुपए की रकम निकाल ली। अपर जिला जज की तहरीर पर पुलिस ने धोखाधडी करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायालय के अपर जिला जज अनिरुद्ध भट्ट के व्हाट्सएप नंबर पर अनजान नंबर से मैसेज आया। मैसेज करने वाले किसी परिचित का हवाला देते हुए अमेजन पे गिफ्ट के 1 हजार के कार्ड मांगे। रकम शाम तक वापस करने का वायदा किया। अपर जिला जज ने अमेजन पे गिफ्ट खरीद कर व्हाट्सएप ने लिंक मैसेज भेज दिया। लिंक मैसेज भेजने के बाद कुछ ही देरी में अपर जिला जज के बैंक अकाउंट से डेढ़ लाख रुपए रकम निकल गई। बैंक अकाउंट से मैसेज आने के बाद नाम व्हाट्सएप पर आने वाले नंबर की जानकारी जुटाई तो वह फर्जी निकला। जिस परिचित का हवाला दिया गया था उनसे संपर्क किया तो वह भी गलत था। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही धोखाधडी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।