हरिद्वार।
जनपद में प्रशासनिक स्तर पर महत्वपूर्ण फेरबदल हुआ है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शासन के निर्देशानुसार कई पीसीएस अधिकारियों की तैनाती और मुक्ति के आदेश जारी किए हैं। जिसमें जनपद में डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात अनिल कुमार शुक्ला को अब अपर उप जिलाधिकारी (रुड़की) के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया हैं। वही डिप्टी कलेक्टर/उप मेलाधिकारी कुंभ मेला
आकाश जोशी को अब विशेष भूमि अधिग्रहण अधिकारी के साथ ही प्रभारी अधिकारी आपदा और प्रभारी अधिकारी भूलेख के अतिरिक्त प्रभार सौंपे गए हैं। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।
इसके अलावा डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार एवं विशेष भूमि अधिग्रहण अधिकारी दयानंद सरस्वती को पद से कार्यमुक्त कर दिया गया है। यह आदेश भी तुरंत प्रभावी करने के निर्देश दिए गए हैं।

















































