Uncategorized

सनातन संस्कृति की जीवनरेखा हैं मां गंगा: रामविशाल दास

तीर्थ सेवा न्यास ने चलाया गंगा स्वच्छता अभियान

हरिद्वार।

तीर्थ सेवा न्यास द्वारा शंकराचार्य चौक के निकट स्थित परशुराम घाट पर व्यापक गंगा स्वच्छता अभियान चलाया गया। तीर्थ सेवा न्यास के अध्यक्ष तीर्थाचार्य राम विशाल दास महाराज के नेतृत्व में सम्पन्न हुए अभियान में बड़ी संख्या में तीर्थ सेवकों ने सहभागिता कर परशुराम घाट परिसर की साफ सफाई करते हुए श्रद्धालुओं को स्वच्छता एवं गंगा संरक्षण के प्रति जागरूक किया।
तीर्थाचार्य रामविशाल दास जमहाराज ने कहा कि मां गंगा हमारी सनातन संस्कृति की जीवनरेखा हैं। मां गंगा की निर्मलता और अविरलता बनाए रखना केवल सरकार या संस्थाओं की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। तीर्थ सेवा न्यास का स्वच्छता अभियान समाज को जाग्रत करने का संकल्प है। यदि गंगा सुरक्षित है तो हमारी संस्कृति, हमारा भविष्य और हमारा राष्ट्र सुरक्षित है। तीर्थ सेवा न्यास के महामंत्री महंत ओमदास महाराज एवं उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने तीर्थ सेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि गंगा की सेवा ही सच्ची राष्ट्रसेवा और सनातन धर्म की मूल भावना है।
उन्होंने कहा कि तीर्थ सेवा न्यास सेव 5जी अभियान के तहत गाय, गांव, गंगा, गुरुकुल और गौरव संरक्षण के अंतर्गत गंगा संरक्षण को सर्वाच्च प्राथमिकता दे रहा है और आने वाले समय में इस अभियान को और व्यापक रूप दिया जाएगा। इस अवसर पर आशीष भट्ट, स्नेह खुराना, प्रशान्त, दीक्षान्त, देवेन्द्र चौहान, रवि पांचाल, मोहित, सतेन्द्र आदि सहित अनेक गणमान्य लोग एवं तीर्थ सेवक शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *