हरिद्वार।
प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य के अपमान ओर ब्राह्मण ब्रह्मचारियों के साथ मारपीट और शिखा से खींचने से ब्राह्मण समाज, सनातनियों ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाराजगी प्रकट की
उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए बुधवार को चंद्राचार्य चौक पर धरना प्रदर्शन करते हुए कुछ ब्राह्मणों द्वारा मुंडन करवा कर इस कृत्य की कड़ी निंदा की।
मुंडन करवाते हुए पूर्व मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि ये सरकार ब्राह्मण विरोधी है, शंकराचार्य का अपमान ओर उनके अनुयाईयो को चोटी के पकड़ कर खींचना बहुत गलत है,
कहा कि जब स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को बनारस में पीटा गया था तब समाजवादी की सरकार थी
ओर तत्कालीन सपा सरकार ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से माफी मांगी थी,
ये जो अपने आप को सनातन की सरकार बताते है ओर वही सनातन के सबसे बड़े धर्म गुरु का अपमान करते है
ये कैसे सनातनी हो सकते है। उन्होंने कहा कि भाजपा ब्राह्मण विरोधी है सनातन विरोधी है,
जहां जहां इनकी सरकार है वहां ब्राह्मण नेताओं को किनारे लगाने का कार्य इनके द्वारा किया जा रहा है।
https://youtu.be/7NK6HiVj8bU?si=b-ryFEJxwLOp3x7X















































