हरिद्वार ।
सिडकुल थाना क्षेत्रा में एक कम्पनी केे बाहर किसी बात को दो पक्षों में जमकर मारपीट की सूचना पर पुलिस ने मौके पर
पहुंच कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया। बताया जा रहा हैं कि दोनों पक्ष पुलिस की मौजूदगी में एक-दूसरे के साथ मारपीट जारी
रखी। पुलिस दोनों पक्षों के आठ युवकों को हिरासत में ले लिया। जिनको थाने लाकर उनके खिलाफ शांतिभंग में चालान करते हुए मेडिकल
के बाद न्यायालय में पेश कर दिया।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि सिडकुल स्थित विनायक कम्पनी के
बाहर दो पक्षों में किसी बात को लेकर मारपीट हो रही है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास
किया। लेकिन दोनों पक्ष पुलिस की मौजूदगी में ही एक-दूसरे के साथ मारपीट जारी रखी। जिसपर पुलिस ने दोनों ओर से आठ युवकों को
हिरासत में ले लिया। जिनको थाने लाया गया, जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम मोजूराम पुत्रा राजवीर सिंह, अंशुल पुत्र
जसवीर, शुभम पुत्र छतवीर, सुमित पुत्र राजवीर, शुभम पुत्रा रामकुमार, शेेखर पुत्रा प्रीतम निवासीगण रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार,
विक्की पुत्रा हरिकिशोर और अंकित कुमार पुत्र सतपाल निवासीगण महादेवपुरम सिडकुल हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपियों के
खिलाफ शांतिभंग में चालान करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर दिया।