Uncategorized

मंत्रीपति के विरूद्ध मुकमदा दर्ज करने की मांग को लेकर घेरी कोतवाली किया धरना प्रदर्शन

हरिद्वार।
महानगर कांग्रेस कमेटी ने  कैबिनेट मंत्री के पति गिरधारी लाल साहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर ज्वालापुर कोतवाली परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया। महानगर कांग्रेस ने कैबिनेट मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर कोतवाली में पत्र भी सौंपा। साथ ही अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की सीबीआई जांच की मांग भी कांग्रेसी कार्यकर्ताआें ने दोहरायी। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पीडि$ता को न्याय दिलाने की मांग उठाई।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग और वरुण बालियान ने कहा कि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति द्वारा बिहारी मूल की महिलाआें के लिए की गई अभद्र टिप्पणी निंदनीय है। यह महिलाआें के सम्मान पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी महिलाआें के अपमान को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। इसी मांग को लेकर आज ज्वालापुर कोतवाली में लिखित पत्र देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंजू मिश्रा, शहर अध्यक्ष लता जोशी ने कहा कि महिलाआें के सम्मान से खिलवाड करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने पर आंदोलन और तेज किया जाएगा। वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में अब तक न्याय नहीं मिलना सरकार की विफलता को दर्शाता है। वहीं सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद प्राप्त महिला नेत्री के पति द्वारा महिलाआें के प्रति अशोभनीय भाषा का प्रयोग भाजपा के लोगों की मानसिकता को दर्शाता है। धरना प्रदर्शन ेरने वालो में इरफान अंसारी, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष तुषार कपूर, पार्षद विवेक भूषण विक्क ी, सुनील कुमार, याज्ञिक वर्मा, सुनील प्रजापति, रचना शर्मा, शशि झा, नलिनी दीक्षित, सईदा कुरैशी, अंजू द्विवेदी, शहाबुद्दीन अंसारी,अकरम अंसारी, मयंक ङ्क्षसह, पूर्व पार्षद इसरार अहमद, रियाज अंसारी, अयान सैफी, मंजू रानी, हिमांशु राजपूत, सुनील प्रजापति, ऋषभ वशिष्ठ, कैलाश प्रधान, अमित चंचल, रेखा गुप्ता, मयंक त्यागी, रोहित नेगी, प्रीतम बर्मन, प्रदीप कुमार, आरिफ, जावेद खान, अज्जू खान, दिनेश वालिया, मोनिक धवन, इदरीश, इदरीश मंसूरी, कपिल तोमर, साजिद, अंकुश धीमान, मोनू धीमान, अंकित चौधरी,इलमास, शक्ति आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *