Uncategorized

मनसा देवी मंदिर कांड के बाद भी जागा प्रशासन, शार्ट सर्किट से सात खोखों में लगी आग

हरिद्वार।
कोतवाली नगर क्षेत्र में शार्ट सर्किट से सात खोखों में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक खोखा पूरी तरह स्वाहा हो चुके है।
कोतवाली  नगर अंतर्गत ललतारौ पुल के समीप गत देर रात अचानक विद्युत के खंभे से शार्ट सर्किट होने से खंभे के पास लगे खोखे ने आग पकड़ ली। कुछ ही देर में आग ने आसपास के खोखों को भी अपनी  चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया। आग लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना पर मायापुर फायर स्टेशन से दमकल विभाग की तीन गाडिय़ों के मौके पर पहुंचे। फायर कॢमयों ने आग को काबू करने के लिए काम शुरु किया। आग पर काबू करने कर खोखों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

 

मनसा देवी मंदिर कांड के बाद भी जिला प्रशासन नींद से बाहर नहीं निकल पाया है, यू तो नगर निगम की टीम प्रतिदिन अतिक्रमण हटाती नजर आती है, बावजूद इसके बड़ी विभागीय लापरवाही देर रात देखने को मिली, ललता रोह पुल के निकट यात्री बाहुल्य क्षेत्र में अतिक्रमण कर लगाए गए खोखो में आग लग गई, गनीमत रही कि धर्मनगरी में शीतकाल के चलते यात्री कम है। आग इतनी भीषण थी के महज कुछ मिनटों में ही आठ से दस खोके जलकर राख हो गए, लाखों रुपए का सामान भी खाक हो गया, दमकल विभाग की माने तो आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, अब इसको विभागीय लापरवाही कहे या बड़ा राजनीतिक दबाव निगम की भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध मार्केट ओर फिर बिजली के कनक्शन प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़ा करते है…

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *