- Homepage
- Uncategorized
- पीठ बाजार का मामला गरमाया, पीठ न लगने से दुकानदार और क्षेत्रवासी परेशान
पीठ बाजार का मामला गरमाया, पीठ न लगने से दुकानदार और क्षेत्रवासी परेशान
बहादराबाद।
बहादराबाद क्षेत्र में पीठ बाजार को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। वर्षों से लगने वाला पीठ बाजार बंद होने से दुकानदारों और स्थानीय लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। यह पीठ बाजार सिंचाई विभाग की भूमि पर लगती थी, जिसे सिंचाई विभाग ने कुछ दिन पहले कब्जा मुक्त कर लिया, जिसके बाद से पीठ बाजार पर रोक लगा दी गई है।
पीठ बाजार में दुकान लगाने वाले दुकानदारों का कहना है कि हम पीठ के नाम पर ठेकेदार को पैसे देते थे और इसी के माध्यम से अपने परिवार की रोजी-रोटी चलाते थे। वहीं ठेकेदार का दावा है कि इस पीठ बाजार का ठेका उसने जिला पंचायत से विधिवत रूप से लिया हुआ है, इसके बावजूद बाजार न लगने देना अन्यायपूर्ण है।
यह मामला अब सैकड़ों लोगों की रोजी-रोटी से जुड़ गया है। इसी को लेकर क्षेत्र के एक व्यक्ति अमित सिंघानिया अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। भूख हड़ताल पर बैठे अमित सिंघानिया का कहना है कि जिला प्रशासन को केवल पीठ बाजार ही नहीं, बल्कि उन सभी भूमि माफियाओं के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए, जिन्होंने सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रखा है।
उन्होंने मांग की है कि पीठ बाजार को दोबारा से लगवाया जाए, ताकि दुकानदारों को रोजगार मिल सके और उनके परिवारों का भरण-पोषण हो सके।
भूख हड़ताल पर बैठे अमित सिंघानिया ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें भूख हड़ताल पर बैठे चार दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी न तो उनसे मिलने पहुंचा है और न ही उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने कोई आया है। इससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में कब संज्ञान लेता है और पीठ बाजार से जुड़े दुकानदारों को राहत मिल पाती है या नहीं।

















































