उत्तराखंड हरिद्वार

महापंचायत में प्रजापति समाज ने की पहल, बना सबसे जागरूक समाज

समाजिक बुराईयों को मिटाने हेतु सम्पन्न हुई प्रजापति महापंचायत

 #Haridwar

एक प्रजापति समाज की महापंचायत ग्राम उदलहेड़ी जिला हरिद्वार में उदलहेडी प्रजापति समाज द्वारा श्री जुम्मन सिंह जी के निवास स्थान पर सामाजिक बुराईयों एवं कुरीतियों को समाप्त करने हेतु खैरशाल के जनेश्वर प्रसाद प्रजापति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। महापंचायत में जिला हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफरनगर एवं शामली से लगभग हजारों लोग उपस्थित हुए।

प्रजापति महापंचायत में प्रजापति समाज में फैल रही सामाजिक बुराईयों 1. एवं कुरीतियों को लेकर विचार मंथन किया गया जो निम्न प्रकार थी

मृत्युभोज को समाप्त करना। 2. विवाह संस्कार में दहेज प्रथा एवं छोटी-बड़ी मिलाई को समाप्त करना। 3. विवाह संस्कार से पूर्व अंगूठी समारोह को सामाजिक कार्यक्रम न बनाकर पारिवारिक रूप से सम्पन्न करना। 4. विवाह निमन्त्रण सोशल मीडिया के द्वारा स्वीकार करना तथा लड़के के मंढे में पकवान आदि न बनाकर पारम्परिक भोजन दाल-चावल बनाना।

उपरोक्त सामाजिक बुराईयों को लेकर जुम्मन सिंह प्रजापति ने एक समाज सुधार का जीवन्त उदाहरण प्रस्तुत करने का साहसिक कार्य किया, विभिन्न क्षेत्रों से आये लगभग 20-30 वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे, जिसका महापंचायत में आये सभी लागों ने कर्तल ध्वनि से स्वागत किया और समाज को जागरूक करने को लेकर बढ़-चढ़कर भाग लिया।

महापंचायत में भोजनोपरान्त चारों जिलों से एक-एक व्यक्तियों को नियुक्त किया गया, जिनकों अपने क्षेत्रों से पांच अन्य लोगों से विचार-विमर्श कर समाज के लोगों के समथ अपनी रिपोर्ट सहमति/असहमति हेतु प्रस्तुत करने को कहा गया, जिसमें से हरिद्वार से शिवकुमार प्रजापति ने जिला सहारनपुर से मा० रामधन प्रजापति चे, जिला मुजफरनगर से धर्मपाल प्रजापत्ति ने एवं जिला शामली मा० रामेश्वर प्रसाद प्रजापति ने अपने क्षेत्रों के पांच-पांच व्यक्तियों के साथ विचार-विमर्श कर अपनी राय समाज के सम्मुख प्रस्तुत की. सभी उपस्थित व्यक्तियों ने उपरोक्त चारों बिन्दुओं पर प्रस्तुत उनकी राय को सर्वसम्मति से स्वीकार किया।

अध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद प्रजापति ने उपरोक्त चारों जिलों के व्यक्तियों एवं पूर्व वक्ताओं के विचारों की सराहना करते हुए अपने अध्यक्षीय भाषण में उपरोक्त वारों सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने का संकल्प दिलाते हुए शीघ्रातिशीघ्र समाप्त कर प्रजापति समाज को एक नयी दिशा एवं दशा प्रदान कर अपने समाज की सर्वांगीण उन्नति करने को कहा और महापंचायत की पूर्णता की घोषणा की।

अन्त में जुम्मन सिंह प्रजापति ने विभिन्न जिलों से आये हजारों समाज के स्वजनों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इन बुराइयों को समाप्त करने हेतु अपने-अपने जिलों में अन्तिम व्यक्ति तक अपनी बात पहुंचाने का आवहन किया।

महापंचायत का संचालन मंगल सैन प्रजापति ने किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *