Uncategorized

अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने सुरेश राठौर और परिवार पर लगाया उत्पीडन का आरोप

अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने किया सुरेश राठौर से गंर्धव विवाह करने का दावा

हरिद्वार।
पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी होने का दावा कर रही सहारनपुर निवासी अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने प्रैस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि उन्होंने और सुरेश राठौर ने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में गंर्धव विवाह किया था। प्रैसवार्ता के दौरान उर्मिला सनावर ने भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर के साथ ली गई तस्वीरों को भी मीडिया के सामने रखा। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। विवाह एक पवित्र रिश्ता है, सुरेश राठौर उनके पति हैं। लेकिन उनके रिश्तेदारों द्वारा मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। भाजपा की सदस्य होने और ज्वालापुर विधानसभा सीट से चुनाव की तैयारी करने दावा करते हुए उर्मिला सनावर ने कहा कि कई विवादों के बाद सहारनपुर में प्रैसवार्ता के दौरान सुरेश राठौर के उन्हें पत्नी स्वीकार करने के बाद सब कुछ ठीक हो गया था। उन्होंने करवा चौथ का व्रत रखा और सुरेश राठौर के साथ चीला घूमने आयी थी। उर्मिला सनावर ने कहा कि वे भाजपा की सदस्य हैं और ज्वालापुर विधानसभा सीट से चुनाव की तैयारी कर रही हैं। दीपावली पर उनके सोशल मीडिया पर विधानसभा क्षेत्र की जनता को शुभकामनाएं देना सुरेश राठौर को पंसद नहीं आया और फिर विवाद शुरू हो गया। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि वे सुरेश राठौर की पत्नी हैं और उन्हें उनका हक मिलना चाहिए। इसके लिए वे लगातार संघर्ष कर रही हैंं।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व सुरेश राठौर की पत्नी रविंदर कौर राठौर ने अपने बच्चों और परिजनों के साथ प्रैसवार्ता कर उर्मिला सनावर पर आरोप लगाए थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *