लालढांग।
लालढांग चिल्लर खाल मोटरमार्ग निर्माण को पक्क ा किये जाने को लालढांग चिल्लर खाल मोटरमार्ग निर्माण समिति के बैनर तले कोटद्वार लालढांग क्षेत्र के लोगों ने स्थापना दिवस पर चिल्लर खाल से पैदल यात्रा कर लालढाग तक पैदल यात्रा निकाली। बताया कि 9 नवंबर से पैदल यात्रा कर देहरादून पहुंचकर 12 नवम्बर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे।
चिल्लर खाल से पैदल यात्रा का पहला पड़ाव ग्राम चमरिया सिद्ध बाबा मंदिर उसके बाद रैली ग्राम चमरिया से होते हुए नये गांव पहुंची। वहां पर पैदलयात्रा करने वालो का ग्रामीणो ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। उसके बाद पैदलयात्रा लालढांग होते हुए नया गांव तिराहे पर एकत्र हुए आन्दोलनकारी नारेबाजी करते हुए बाजार से निकले -एक ही लक्ष्य एक ही नारा लालढांग चिल्लर खाल मोटरमार्ग बनाएं हमारा, रोड नहीं तो बोट नहीं, हम लेके रहेंगे हक अपना। आदि गगन भेदी नारे लगाते हुए चल रहे थे। लालढांग के नये गांव चौराहे पैदल यात्रा पहुंचने पर जनसभा मेंतबदील हो गई। जिसकी अध्यक्षता जगदीश ङ्क्षसह मेहरा ने संचालन रविन्द्र सौद ने किया। सभा में प्रवीण थापा ने कहा कि लालढांग चिल्लर खाल मोटर मार्ग निर्माण का मामला सर्वोच्च न्यायालय में विचारााीन है। सरकार द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में अपना पक्ष मजबूती से नहीं रखने के कारण सर्वोच्च न्यायालय ने स्टे लगा दिया है। उत्तराखंड सरकार यदि सही पैरोकारी करती तो यह मामला न उलझता नही। बताया कि 2 नवंबर 2008 को इस मार्ग का डामरीकरण का शासनादेश देश हो चुका था। यह मार्ग 1947 से पहले का है। कहा की हम लोग मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे हमारे साथ बड$ी संख्या में लोगों कि मौजुदगी रहेगी। समिति ने आवाहन किया कि लालढांग क्षेत्र के लोग 12 नवम्बर को मुख्यमंत्री आवास पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर भागीदारी करे।
पैदल यात्रा में रूप से प्रवीण थापा, रविन्द्र सौद, गणेश रावत, दीपक गौड$, हेमा नेगी, लक्की कोटनाला, नरेश धस्माना, पितांबर कपटियाल, जगदीश ङ्क्षसह मेहरा, गंगा प्रसाद कंडवाल, शशिकांत कुकरैती, महेंद्र ङ्क्षसह, जगदीश सति आदि लोग रैली में शामिल थे।


















































